छत्तीसगढ़ - विषय, अंतर्गत लेख है की कोविड 19 कोरोना काल की अवधि मे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया जिसके परिपालन मे छ ग प्रदेश के सभी शासकीय अर्धशासकीय निजी संस्थाने बंद रही किंतु पीडीएस शासन विक्रेताओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत संपूर्ण लॉक डाउन मे भी नियमित रूप से प्रतिदिन दुकान संचालित करने राज्य शासन द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन मे प्रदेश के सभी विक्रेताओं ने अपनी जान जोखिम मे डालकर प्रथम कोरोना योद्धा के रुप मे काम किया है । हमारी दो सूत्रीय मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर, उक्त मांगो को अविलंब प्रदान करने की महान कृपा करे ।
2. पिछले एक वर्ष पूर्व माह मार्च 2020 से नवंबर 2020 तक निशुल्क राशन वितरण किया गया जिसकी कमीशन राशि आज परियंत तक प्रदेश के राशन विक्रेताओं को अप्राप्त है जिससे राशन विक्रेताओं को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है । जिसकी मांग राशन विक्रेताओं संघ द्वारा समय समय पर राज्य शासन एवम् खाद्य विभाग को लिखित एवम् मौखिक आवेदन निवेदन किया गया किंतु अभी तक कोई भी राशि राशन विक्रेताओं को नही दिया गया जिसे अविलंब दिलाने का कष्ट करे ।
एवम् शासकीय राशन विक्रेताओं को फ्रंटलाईन वर्कर घोषित करते हुए स्वास्थ्य /पुलिस राजस्व विभाग के अधिकारी / कर्मचारी की भांति राशि 50 लाख का इंश्योरेंस कवर प्रदान करते हुए पिछले एक वर्ष से रुका हुआ कमीशन की राशि सहित अन्य मद की दिलाने की महान कृपा करे ।
सी. एन. आई. न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.