रायपुर, 4अप्रैल2021
अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रामनगररायपुर राजधानी की जनकल्याण कारी संस्था के संस्थापक एवं सदस्यगणों ने छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर में हुए कायराना नक्सली हमले में शाहिद हुए भारत माता के वीरसपुत को पुष्प गुच्छ एवं मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।एवं 2 मिनट का मौन धारण किया तथा शहीदों के परिवार वालो को भगवान सब्र और हिम्मत दे ऐसी प्रार्थना की गयी।
"संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने बीजापुर में हुए कायराना नक्सली हमले की कठोर निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करी एवं उनके परिवारजनों के प्रति संवेदनाये व्यक्त की।"
संस्था के सदस्य पूर्व BSF ऑफिसर अनिल कुमार सिंह ने भी इस नक्सली हमले की निंदा की।शासन से नक्सलियों पर सख्ती बरतने की बात रखी।
संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ पूर्व BSF ऑफिसर अनिल कुमार सिंह, राशिद बिलाल, अनमोल जैन, फ़राज़ खान, वेद शेंडे, मयंक शेंडे, बाबू खान, जसमुन निशा इत्यादि लोगो ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
*प्रेषक*
*संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.