छत्तीसगढ़, डोंगरगांव : प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा डॉ. नीरेंद्र साहू ने विज्ञप्ति में कहा कि आज लाकडाउन के चलते किसान बहुत परेशान हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान खरीदी की अंतर की राशि एकमुश्त शीघ्र देने की मांग की है। कोरोना के चलते किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके है। लॉकडाउन के चलते किसानों को सब्जियों एवं गर्मी फसल की कोई कीमत नही मिल रहा है। कुछ फसल खराब हो गए है।अतः किसानों के प्रति चिंता करने वाली सरकार बचे हुए गर्मी फसल को भी 2500 रुपये प्रति क्विंटल से सरकार खरीदे।
खरीफ़ फसल के धान के अंतर की राशि को किश्तों में देना किसानपुत्र कहने वाले मुख्यमंत्री के द्वारा ऐसा किया जाना किसानों के साथ अन्याय है।
डॉ नीरेन्द्र ने कहा अभी तक कि जो राशि किसानो को मिली है ,वो केंद्र द्वारा दिया हुआ राशि है।अतः मांग किया है कि राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि को एकमुश्त देकर गर्मी फसल के धान को भी 2500 रुपये के भाव से खरीदे तभी गंगाजल की कसम खाकर सत्ता में बैठे हुए सरकार का वचन पूरा होगा। कृषि आधारित केंद्र की योजनाओं में राज्य शासन के अंशदान को भी सम्मिलित कर क्रियान्वित कर किसानों को देकर समृद्ध बनाये।
मांग करने वालो में डा. नीरेंद्र साहू , महेश्वर साहू ,टीकाराम सोनकर, जगेश्वर यादव, कुलेश्वर निषाद रामुलाल सोनकर , हरिशंकर साहू , दिनेश साहू , कमलनारायण साहू , शोभित साहू , हरेश सोनकर , डोमन साहू , नानुकराम साहू , धनुष चंदेल , घनाराम साहू सहित अन्य कृषक शामिल है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.