45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का किया जा रहा है कोविड19 वैक्सीनेसन
बिरसा।बिरसा स्वास्थ्य केन्द्र व उपस्वास्थ्य केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोविड19 का टीकाकरण बहुत जोरो से चल रहा है जिससे आने वाले समय मे लोगो को लाभ पहुंचेगा। आमजनता को इसकी विशेषता समझाने की भी आवश्कता है।चूंकि बिरसा तहसील आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां की जनता बहुत सीधीसाधी होती है जिससे कोविड19 वैक्सीन को लेकर यहां के लोगो मे भ्रांतियां भी है।जैसे कि कोविड19 का टीका लगने के बाद हल्का बुखार,उल्टी दस्त की शिकायत हो सकती है जिससे घबराने की जरूरत नही है अगर टीका लगने के बाद उक्त यह सब शिकायत होती है तो समझ लो टीका काम कर रहा है।जब हमारे संवाददाता ने आदिवासी ग्रामो का दौरा कर जनता की राय लेनी चाही तो खासकर बैगा बहुल इलाकों में वैक्सीन को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां थी जिसको संवाददाता ने समझाकर दूर किया।हालांकि अभी स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्रों में कोविड19 वैक्सीन की कमी भी देखी गयी है जिससे आमजनता को परेशानी भी हो रही है कई लोग दूर दूर से आते है पर वैक्सीन न होने के कारण निराश होकर लौटना पड़ता है।क्षेत्र के समाजसेवियों मामराज शरणागत, शिवशंकर पाण्डेय,दीपक शरणागत,प्रह्लाद शिव,राहुल शरणागत,रामाधीन यादव,सनुता मेरावी,सहबू सिंह मेरावी,रामचरण,लखन पांचवे,रामकिशन मराठे आदि ने जनता से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कोविड19 का टीका लगवाए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.