गुण्डरदेही । भारतीय जनता पार्टी का 41 वां स्थापना दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाएगा । इस बार यह कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के चलते मंडल स्तर मे नही मनाया जाएगा बल्कि गांव के बुथ स्तर पर मनाया जाएगा जिला भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जिले के सभी कार्यकर्ता स्थानीय बुथ स्तर पर पार्टी का झंडा लगाकर स्थापना दिवस मनाएगे जिसमें बुथ के कार्यकर्ता मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शामिल होगे । साथ ही 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने के लिए पार्टी द्वारा निर्देशित किया गया है । इसके लिए जिला द्वारा तीन प्रमुख लोगों को जवाबदारी दी गई है 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस के दिन सुबह दस बजकर बीस मिनट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे । उसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा । श्री जैन ने जिले के सभी मंडल अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने नजदीक के वैक्सीन सेंटर में जाकर टीकाकरण कराने आ रहे लोगो का सहयोग करें साथ ही केंद्र मे हेल्पडेस्क लगाएं व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.