भाटापारा (Central News India) 13.04.2021:-भाटापारा नगर के निजी चिकित्सकों एवं विधायक शिवरतन शर्मा की संयुक्त पहल पर कोविड-19 अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, भाटापारा नगर में प्रतिदिन बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए भाटापारा नगर हित मे कोविड अस्पताल में कोराना का प्राथमिक उपचार किया जायेगा, कोविड अस्पताल हटरी बाजार रेलवे फाटक के पास गुप्ता काम्पलेक्स के प्रथम तल पर स्थित कृष्णा लॉज में कोविड सेन्टर बनाया गया है, जिसमें कोविड मरीजों का भाटापारा नगर के नीजि चिकित्सकों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित फ़ीस से भी कम फीस में सेवार्थ रूप से चौबीसो घण्टे प्राथमिक उपचार किया जायेगा, एवं चिकित्सक दिन से चौबीसों घंटे तथा सातो दिन सेवा में उपलब्ध रहेंगे । जिसमे डाॅ. पुजा भृगू, डाॅ.एसके जीवनमल, डाॅ.एचएन सहेता, डाॅ.एसके निहलानी, डाॅ.जीसी जांगड़े, डाॅ.गजेंद्र महिलांग, डाॅ.मनोहर वाधवानी, डाॅ.बीबी गुप्ता, डाॅ.विकास आडिल, डाॅ.डीपी बंजारे एवं डेंटल डाॅक्टरो मे डाॅ.शंशाक गुप्ता, डाॅ.प्रवेश दत्ता, डाॅ भास्कर देवांगन, डाॅ.हिंमाशु गुप्ता, डाॅ सुप्रिया मुधड़ा, डाॅ. नैना जायसवाल, डाॅ. श्रेया गुप्ता, डाॅ. अंकित महेंद्रु, डाॅ. अनूप अग्रवाल शामिल होकर अपनी चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगें।

अधिक जानकारी के लिए डाँ. बी.बी. गुप्ता मो. नं. 9300970522 , एवं डॉ. विकास आडिल मो. न. 9827985851 से सम्पर्क कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.