रिपोर्टर बैजनाथ पटेल कोंचरा..सरकार द्वारा कोरोना टीका करण को लेकर जारी की गई गाइडलाईन के अनुसार तीसरी चरण 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना है मोबाइल नंबर आधार कार्ड अनिवार्य है करोना का दूसरी डोज डेढ़ से दो माह यानी 6 से 8 हफ्ते के अंतराल में लगवाना होगा
ग्राम पंचायत कोंचरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कर्मचारि, स्वास्थ्य कर्मचारी मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षा विभाग, पंचायत सचिव रोजगार सहायक इनसभी को जवाब दरी दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगो कोअपील करे कोरोना का टिका लगे.. आज प्रथमिक शाला कोंचरा मे टीकाकरण कार्य चलराह जहा लोग काफ़ी उत्शाह पूर्वक कोरोना महामारी टीका लगवारहे पहले दिन 52लोग तथ दूसरे दिन 101लोगो का टिका कारण हुआ ग्राम पंचयात कोंचरा पूर्व सरपंच, भुवन लाल पटेल (अध्यक्ष पटेल समाज )ने कोरोना टिका लगवाया
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कर्मचारी श्री उषा ऐक्का जी के अनुसार कोरोना वैक्सीन से कोई साईड
इफेक्ट नहीं कुछ लोगो को हल्का बुखार आ सकता है इससे डराने की कोई जरूरत नहीं तथा कोरोना टिका के लिये अधिक से अधिक लोगो को जानकरी दो
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.