*बिना वैध डिग्री के इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही*
साल्हेवारा/छुईखदान:---कलेक्टर महोदय के निर्देशन में आज छुई खदान ब्लॉक के ग्राम बुंदेली, खरा नवापारा, एवं शाखा कोर राय चौक में बिना अधिकृत लाइसेंस व डिग्री के मरीजों का उपचार किए जाने वाले कथित झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा संचालित क्लीनिक को एसडीएम महोदय छुईखदान के नेतृत्व में तहसीलदार छुईखदान, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं थाना प्रभारी छुई खदान की संयुक्त टीम द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई है।
जिसमें श्री जय किशोर वैष्णव निवासी छुईखदान द्वारा ग्राम शाखा को राय चौक में क्लीनिक खोलकर उपचार किए जाने पर, श्री योगेंद्र janghel, द्वारा ग्राम खैरा नवापारा नर्मदा मंदिर के पास मेडिकल दुकान के साथ-साथ क्लीनिक खोलकर उपचार किए जाने तथा श्री सपन विश्वास ग्राम बुंदेली द्वारा अपने निज निवास में मरीजों का उपचार किए जाने के कारण क्लीनिक को सील किया गया है। जांच के दौरान इन तीनों ही कथित झोलाछाप डॉक्टरों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।
कार्यवाही के दौरान गंडई छुईखदान के एसडीएम लवकेश ध्रुव के साथ तहसीलदार छुईखदान प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, बीएमओ डॉक्टर मनीष बघेल, डॉ विनय रामटेके, बीपीएम बृजेश ताम्रकार, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख, राजस्व निरीक्षक दिलीप दे हारे, राजस्व कर्मचारी राधेलाल सहित पूरी टीम उपस्थित थे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.