Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, April 29, 2021

ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहे हैं मकान निर्माण कार्य , लॉकडाउन का फायदा उठाकर व्यापारी अधिक दामों में बेच रहे हैं राड़ सीमेंट

 


गुण्डरदेही । लॉकडाउन के नियमों को ताक में रखकर ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनो मकान निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है । जहां पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को नकारते हुए । लोग मकान निर्माण कार्य में जुटे हुए  नजर आ रहे हैं । ईट भट्ठो मे काम करने वाले मजदूर ना मास्क लगा रहे है ना सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर रहे है ।

 ऐसे मे संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। लॉकडाउन मे राड़ सीमेंट बेचने वाले व्यापारियों की कमाई और बढ़ गई है । लॉकडाउन में देखा जाए तो व्यापारी अपने दुकान का शटर जरूर बंद कर दिए है । मगर मकान बनाने वाले लोगों से व्यापारी संपर्क साधकर सुबह 4 बजे बुला लेते है । ताकि पुलिस गस्त एवं अधिकारियों के आने से पहले सुबह से राड़ सीमेंट व अन्य सामान को अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमा सके । वही ईंटों के लिए सुबह 2 से 3 बजे ईंट भरने वाली ट्रैक्टरों की लाइन लगी देखी जा रही है ।




सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad