गुण्डरदेही । लॉकडाउन के नियमों को ताक में रखकर ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनो मकान निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है । जहां पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को नकारते हुए । लोग मकान निर्माण कार्य में जुटे हुए नजर आ रहे हैं । ईट भट्ठो मे काम करने वाले मजदूर ना मास्क लगा रहे है ना सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर रहे है ।
ऐसे मे संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। लॉकडाउन मे राड़ सीमेंट बेचने वाले व्यापारियों की कमाई और बढ़ गई है । लॉकडाउन में देखा जाए तो व्यापारी अपने दुकान का शटर जरूर बंद कर दिए है । मगर मकान बनाने वाले लोगों से व्यापारी संपर्क साधकर सुबह 4 बजे बुला लेते है । ताकि पुलिस गस्त एवं अधिकारियों के आने से पहले सुबह से राड़ सीमेंट व अन्य सामान को अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमा सके । वही ईंटों के लिए सुबह 2 से 3 बजे ईंट भरने वाली ट्रैक्टरों की लाइन लगी देखी जा रही है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.