*खास खबर बेलगहना....बेलगहना साप्ताहिक बाजार लोगों में दिखी जागरूक
ता व बिलासपुर कलेक्टर के लॉकडाउन न लगने व लोगों से कोविड नियमों का पालन करने अपील का भी दिखा असर*
बेलगहना..... साप्ताहिक बाजार बेलगहना में , बाहरी व्यापारियों ने जहां मास्क से परहेज किया वहीं बेलगहना बाजार में क्षेत्र के लोगों ने खरीददारी के समय व भीड़ में जाने के पूर्व मास्क को तवज्जो दी। कोविड नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता दिखी।
बिलासपुर जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने पर लोग भी चिंतित है कि कहीं जिले में लॉकडाउन ना लग जाए अफवाह उठाई जा रही है या कोई भ्रम है तो उसे दूर करने सीएनआई न्यूज़ ने कलेक्टर से जानकारी ली इस दौरान कलेक्टर डॉ. मित्तर ने बताया कि बिलासपुर में अभी लॉकडाउन आवश्यकता नहीं है सुरक्षा के लिए मास्क का आपसी दूरी व कोरोना वैक्सीन लगवाकर लोग खुद को सुरक्षित रख सकते हैं जिला प्रशासन कोरोना काल में किसी तरह का कारोबार रोकने के पक्ष में नहीं है कलेक्टर का मानना है कि व्यापारी गतिविधियों पर लगाम लगाने से लोगों का रोजगार प्रभावित होता है खासकर रोजाना कमाने खाने वाले सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.