डोंगरगांव- 27/04/2021
नगर पंचायत डोंगरगांव द्वारा लाक डाउन नियमों को तोड़कर स्थाई रूप से पसरा में व्यवसाय करने वाले फल एवं सब्जी विक्रेताओं के विरूद्ध सामग्री जप्ती की कार्यवाही हुआ जिसमें 2900/- जुर्माना वसूल किया गया।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव द्वारा 05 मई 2021 तक लाकडाउन की अवधि बढाई गई है उक्त अवधि में आम नागरिकों की सुविधा की दृष्टिकोण से प्रातः 6.00 बजे से दोप. 12 बजे तक हाथ ठेला के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर को फल एवं सब्जी व्यवसाय करने की छूट प्रदान की गई है, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), श्री हितेश पिस्दा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री घनश्याम कामड़े, के मार्गदर्शन में एवं टी.आई. श्री कांशी मरकाम के सहयोग से नगर पंचायत द्वारा लाकडाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा है।
आज प्रातः 11.00 बजे पुराना बस स्टेण्ड के पास कुछ सब्जी एवं फल व्यवसायियों के द्वारा पसरा लगाकर सामग्री विक्रय किया जा रहा था जिससे आसपास बहुत संख्या में भीड़ इकटठा होने लगा था, मौके पर तत्काल जाकर कार्यवाही करते हुए पसरा व्यवसायियों से सामग्री जप्ती की कार्यवाही की गई।
श्री आर.बी.तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि पुराना बस स्टेण्ड के सामने मुख्य मार्ग पर फल एवं सब्जी व्यवसाय करने वाले पर जुर्माना एवं जप्ती की कार्यवाही की गई है जिसके अंतर्गत 25 किलो टमाटर 4 किलो धनिया 8 किलो गोभी 4 किलो मेथी, 10 किलो गाजर 5 किलो करेला, 10 किलो कददू 02 नग, 12 किलो आलू, 05 किलो मिक्स सब्जी सहित 03 नग इलेक्ट्रानिक तराजू जप्ती कर नगर पंचायत में लाया गया साथ ही फल व्यवसायियों के जुर्माना वसूल किया गया । आज जुर्माने के रूप में 2900/- वसूल किया गया है इसके साथ ही कुछ फल व्यवसायियों के द्वारा अस्थाई झाला ठेला में व्यवसाय कर रहे थे उन्हे अंतिम बार चेतावनी दी गई है अपनी गलती के लिए इनके द्वारा माफी मांगी गई है। श्री तिवारी ने आगे बताया कि लाकडाउन नियमों को तोडकर व्यवसाय करने वाले फल, सब्जी व किराना दुकान के विरूद्ध सक्ती से कार्यवाही की जावेगी व दूकान सील करने की कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने ने अपील किया है कि सभी व्यवसायी लाकडाउन नियमों का पालन करते हुए आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराये।
आज के इस कार्यवाही में नगर पंचायत के कर्मचारीगण, श्री गिरीश साहू, कमलनारायण कोठारी, विवेक भारद्वाज, विनम्र जेमा, टामन पटेल, कानेश्वर रगडे, संतोष सिंह ठाकुर, हर्ष उने, शिव पाडे, भूपेन्द्र मानिकपुरी, ताराचंद रामटेके, परमानंद तांडेकर, दीपक मेश्राम, दानेश्वर, जैनूराम नायक, मंथीर मालेकर, केजन लाल साहू, सरजू पाडे, नरेन्द्र, विरेन्द्र, गिरवर, एवं अन्य अमला सहित पुलिस विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे ।।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.