पंंकज शर्मा, रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचकर बीजापुर में हुई घटना में घायल जवानों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने घायल जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली कमांडर हिडमा के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी।
जिसके बाद शुक्रवार शाम को सुरक्षाबलों ने बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर पड़ने वाले जोनागुडा इलाके में ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। नक्सलियों ने तीन तरीके से सुरक्षाबलों पर हमला किया, पहला बुलेट से, दूसरा नुकीले हथियारों से और तीसरा देसी रॉकेट लॉन्चर से, इस हमले में 200 से 300 नक्सली शामिल थे। इस हमले में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद हुए हैं, जबकि कई घायल हो गए हैं। करीब 15 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.