गुण्डरदेही । कोरोना महामारी से निपटने पूरे देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति का निर्धारित समय पर टीकाकरण हो सके इसके चलते भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर अर्जुन्दा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघेली के सरपंच सरिता ठाकुर पूरी सक्रियता के साथ लगातार अपने गृह ग्राम में टीकाकरण के लिए निर्धारित आयु के महिला व पुरुषों को खुद के वाहन से बैठाकर भरदकला टीकारण केंद्र पहुंचाकर टीकाकरण करवा रही है। श्रीमती ठाकुर ने आम जनता के लिए निशुल्क टीका प्रदान करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अपने ग्राम पंचायत बघेली में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवा कर अपने गांव को इस महामारी से मुक्त कराना चाहती है । उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में मेरे ग्राम पंचायत के निवासियों को टीकाकरण केंद्र जाने में असुविधा ना हो इसलिए मेरे द्वारा आने जाने की निशुल्क वाहन व्यवस्था की गई है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि हम सब इसी तरह संकल्पित हो तो जल्द ही हमारा देश कोरोना से मुक्त होगा। सरपंच द्वारा लगातार ग्राम बघेली के 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले नागरिकों को टीकाकरण केंद्र तक वाहन की व्यवस्था कर लाया जा रहा है और अब इस टीके को लेकर जनता में भी विश्वास मजबूत हो रहा है। साथ ही आम जनता में भी इस टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.