जांजगीर जिला के पामगढ़ पुलिस थाना के अंदर से चौका देने वाली फोटो निकलकर बाहर आ रही है जिसमें इसी थाना में पदस्थ एक आरक्षक रोजनामचा कक्ष के बाहर मुर्गे को मारकर उसके पंखों को नोच रहा है, तो दूसरा आरक्षक बिना कपड़ो के थाने के अंदर दिखाई दे रहा है यह फोटो कब की है यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन दोनों ही आरक्षक वर्तमान में पामगढ़ थाना में ही पदस्थ है
गौर करने वाली बात है की पुलिस थाना जैसे प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में इस प्रकार से सरेआम जीव हत्या करना और उसकी बेदर्दी से छिलाई करना उसमे भी उसका फोटो शूट करवाना एक आरक्षक को कतई शोभा नहीं देता है दूसरी घटना ने तो शर्मिंदगी की सारी हदें पार कर दी है एक आरक्षक बिना कपड़ो के ही थाना के बरामदे में कुछ अजीब हरकत करता हुआ दिखाई दे रहा है साथ में कुछ आरक्षक उसके अगल बगल भी मौजूद है पामगढ़ थाना के इतिहास में इस तरह की हरकत शायद कभी किसी ने नहीं की होगी
दुर्गेश यादव की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.