रायपुर , दिनाँक 01 अप्रेल 2021
अन्नदान महादान को चरितार्थ करती राजधानी रायपुर की पंजीकृत जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने मानव सेवा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देते हुए सुपोषण अभियान के अंतर्गत 91वें दिन स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर, फुटपाथों और शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन का वितरण किया।
इसी परिपेक्ष में, संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में पँडित अनिल शुक्ल, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, जुबैर खान, अनिल कुमार सिंग, राशिद बिलाल, वसीम अकरम, अनमोल जैन, अनिला शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने स्थानीय शासकीय डी.के.एस. अस्पताल एवं जिला अस्पताल परिसर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों के मध्यम एवं निम्न वर्गीय रहवासियों तथा दीगर अन्य प्रांतों बिहार, उड़ीसा, झारखंड इत्यादि स्थानों से इलाज कराने आए अस्वस्थ व्यक्तियों और उनके पासधारी परिजनों को भरपेट स्वादिष्ट आहार का वितरण किया।
उपरोक्त जानकारी, संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी ने जारी एक बयान में दी ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.