लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
*11 वाहनों में आगजनी व तीन हजार का इनामी नक्सली माड़वी पोज्जा गिरफ्तार
*
सुकमा में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् लागातार कार्यवाही कर सफलता हासिल की जा रही है इस कड़ी में 30 मई को सीआरपीएफ 219 के कमाण्डेन्ट अनिल कुमार व सीआरपीएफ 50 के कमाण्डेन्ट एन.पी. सिंह के दिशा - निर्देशन पर कैम्प कोत्ताचेरू व कैम्प गोरखा से टूआईसी . सूर्यकान्त सिंह , एसी . प्रदीप सिंघा व एसी . जालम सिंह के साथ 219 वाहिनी सीआरपीएफ की टीम एवं टूआईसी . पी . किशोर , एसी . मनोज चेम्बथ व एसी . आर . के . सिंह के साथ 50 वाहिनी सीआरपीएफ की टीम तथा थाना एर्राबोर से निरीक्षक देवेन्द्र ठाकुर व डीआरजी कमाडेर सउनि . सोड़ी कन्ना के साथ जिला बल व डीआरजी भेजी -01 का संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन / नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम कोत्तालेण्ड्रा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे सर्चिंग के दौरान ग्राम कोत्तालेण्ड्रा के जंगल के पास 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख छिपने व भागने की कोशिश कर रहा था । जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी पोज्जा पिता माड़वी रामा उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम कोत्तालेण्ड्रा थाना एराबोर जिला सुकमा ( छ 0 ग 0 ) का होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया । नक्सली संगठन में कार्य करना बताया जाने पर थाना एर्राबोर लाकर गहन पूछताछ करने पर उक्त नक्सली आरोपी थाना एरीबोर क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक . 30 में खास पारा के पास दिनांक 30 जून 2019 को सड़क निर्माण में लगे 04 वाहनों पर आगजनी तथा माओवादियों द्वारा दिनांक 26.जून 2021 को " भारत बंद " आह्वान के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में आने - जाने वाले वाहनों को रोक कर चालक परिचालक को डरा - धमका कर 07 वाहनों पर आगजनी की घटनाओं में अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल होने की जानकारी मिली । इन सभी घटनाओं पर थाना एरोबार में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध है, जिस पर न्यायालय सुकमा द्वारा गिरफ्तारी हेतु फरार नक्सली आरोपी माड़वी पोज्जा के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था और श् पुलिस अधीक्षक सुकमा के द्वारा 3,000 रु ईनाम घोषित किया गया था ।जिसे न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.