मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से किया सम्मानित
देव यादव CNI न्यूज़
बेमेतरा 24 मई 2021-स्वामी आत्मानंद मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत सत्र 2019-20 की हाई स्कूल, हॉयर सेकंडरी परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले बेमेतरा जिला के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की तरफ से जिलाधीश श्री शिव अनंत तायल के द्वारा कल जिला कार्यालय बेमेतरा के दृष्टि सभाकक्ष में एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर छात्रों को सम्मानित किया। सम्मान राशि प्रति विद्यार्थी 1.50 लाख रुपए उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है, साथ ही जिला शिक्षा विभाग के द्वारा भी 5-5 हजार की सम्मान राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधीश ने बच्चों को कड़ी मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना दी। इस अवसर पर उपस्थित जिले की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, जिला पंचायत पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री दुर्गेश वर्मा ,सहायक संचालक श्रीमती कलावती भगत ने भी बच्चों को इस सफलता पर अपनी बधाई दी।
कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के चार विद्यार्थियों ने 2020 की हाई स्कूल परीक्षा की प्रवीण्य सूची मे स्थान प्राप्त किया जिनमें ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रशंसा राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसके साथ कल के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बातचीत भी की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी साथ ही उनके पढ़ाई, पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं भविष्य मे उनके जीवन लक्ष्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बेहतर एवं उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद कर रही है और यह मदद आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और सफलता हासिल कर माता-पिता और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सब से बात करके प्रसन्नता हुई है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे लोगों से सत्संग करने और श्रेष्ठ आचार-विचार को अपनाने की सीख दी। अन्य विद्यार्थियों में वरुण साहू, जनता उच्च.माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी ने सातवां स्थान, पूनम साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा ने नवम स्थान एवं हीतेश बंजारे इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा ने दसवां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनील कुमार झा ने किया। इस सम्मान समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा के प्राचार्य एम आर ध्रुव, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अलका तिवारी, इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राम कुमार भारती, जिला शिक्षा कार्यालय से दिनेश कारूनिक, अवस्थी सहित बच्चों के पालक गण उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.