रायपुर, दिनाँक 02 मई 2021
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते शहर में लगे सम्पूर्ण लॉकडाउन के कारण निराश्रित, मज़दूर वर्ग, रोज कमाने खाने वाले ठेला रिक्शा चालकों, निम्न तबके एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को दो वक़्त का भोजन जुटा पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी इसी पीड़ा को देखते हुए फुटपाथ, चौक चौराहों एवं अस्पतालों जैसे अन्य जगहों पर जरूरतमंदों, बेसहारों, मरीज के परिजनों को निःशुल्क गर्म पौष्टिक भोजन वितरण का कार्य कर रही है।
इस आपातकालीन स्थिति में संस्था द्वारा विगत 122 दिनों से चलाये जा रहे सुपोषण अभियान के अंतर्गत शहर के अलग अलग क्षेत्रों में, स्टेशन परिसर,
फाफाडीह, डीकेएस अस्पताल, शारदा चौक इत्यादि जगहों में जरूरतमंदों के लिए संस्था द्वारा रोजाना दोनों वक़्त दोपहर एवं रात्रिकालीन का गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान स्वयं रमजान के रोजे रखकर ऐसे भूखे, गरीब, असहाय लोगों के पास पहुंच कर उनकी भूख मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजा रखने से एक प्रकार की शक्ति मिलती है,
दूसरों की भूख प्यास का एहसास होता है। इसी मानवीय एहसास को देखते हुए संस्था उन जरूरतमंदों की मुलभुत सुविधाओं की पूर्ति के लिए निरन्तर कार्य करते आ रही है।
संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संस्था पदाधिकारी व सदस्य जुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, फ़राज खान एवं अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.