पंंकज शर्मा, रायपुर : कोरोना वायरस के खतरे के चलते शासन द्वारा प्रदेश में लागू किए लॉकडाउन के आदेश को कुछ लोग पालन नहीं कर रहें है। बेशक लॉकडाउन के बाद से ही पुलिस व प्रशासन लगातार आमलोगों व दुकान संचालकों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है, परंतु कुछ दुकानदार प्रशासन की ये बात मानने को राजी नहीं हैं।
रायपुर नगर निगम जोन 7 की नगर निवेश की एक उप अभियंता अपनी टीम के साथ कल शहर में निरीक्षण करने निकले थे, तभी मौके पर एक दूध डेयरी समय अवधि से ऊपर खुली पाई गईं। जिसपर दुकान को सील करने की कार्यवाही की जिससे दुकानदार भड़क गया और निगम के अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करने के साथ दादागिरी करने पर उतारू हो गया।
निगमायुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर निगम के हेड आफिस और जोन से कर्मचारी भेजकर उक्त दुकान को सील कर दिया गया। लालता चौक स्थित मोमिनपारा के पास फिरोज रजा की हिन्द डेयरी नामक दुकान लॉकडाउन के बावजूद हर दिन खुल रखता था, इस दुकानदार की हरकत लगातार जारी थी। जिसकी शिकायत मिलने पर कल नगर निगम जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश की एक महिला उप अभियंता अपनी टीम के साथ उक्त दुकान को बंद कराने पहुंची थी।
उक्त दुकानदार कार्यवाही होते देखकर अभद्रता करने लगा। साथ ही धमकी भी देने लगा। इसकी शिकायत जोन 7 की टीम द्वारा निगमायुक्त सौरभ कुमार से की गई। इसके बाद निगम की हेड आफिस और सभी जोन की टीम भेजकर उक्त दुकान को सील बंद करने की कार्यवाही की गई।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.