दल्लीराजहरा दिनांक 1 मई 2021
नगर पालिका परिषद पूर्व उपाध्यक्ष एवम् बालोद जिला कांग्रेस कमेटी सचिव रवि जायसवाल ने कहा
कि आज वैश्विक रूप से फैले कोरोना महामारी से देश बुरी तरह से हाफ रहा है । दिन -प्रति दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है छत्तीसगढ़ मे स्थिति खराब होती जा रही थी किंतु कांग्रेस पार्टी की लोकप्रिय सरकार के दिशा निर्देश में प्रशासन इसकी रफ्तार को कम करने मे सफल हो रही है ।
दल्ली राजहरा:- आज वैश्विक रुप से फैले कोरोना महामारी से देश बुरी तरह से हाफ रहा है। दिन-प्रति दिन संक्रमितो की संख्या बढ़ते जा रही है। छत्तीसगढ़ में स्थिति खराब होती जा रही थी किंतु कांग्रेस पार्टी की लोकप्रिय सरकार के दिशा-निर्देश में प्रशासन इसकी रफ्तार को कम करने में सफल हो रही है।
शासन प्रशासन के साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक-राजनीतिक संगठन वह निजी क्षेत्र भी अपने-अपने स्तर पर यथासंभव सहयोग करते हुए प्रयासरत हैं।
लेकिन दुर्भाग्य से दल्ली राजहरा में स्थित बीएसपी की लौह अयस्क खदान समूह प्रबंधन महामारी के इस भयंकर दौर में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में पुरी तरह विफल हो रही है। बीएसपी राजहरा माइंस प्रबंधन विपदा के ऐसे दौर में दल्ली राजहरा और आसपास की ग्रामीण जनता को सहयोग के नाम पर महज कुछ भवनों को उपलब्ध कराकर वाह-वाही लुट रही है पर वहां पर सुविधाएं उपलब्ध कराने से पल्ला झाड़ रही है।
ताजातरीन मामला बीएसपी द्वारा कोरोना जांच के लिए फुटबाल ग्राउंड के समीप उपलब्ध कराये गये भवन का है जहां पर कोरोना जांच करवाने के लिए आ रहे आम नागरिकों के बैठने के लिए छांवदार व्यवस्था नही है, पिने के पानी की व्यवस्था नहीं है। इन व्यवस्थाओं की कमी के कारण यहां पर आने वाले लोगों विशेषकर, बच्चे, वृद्धजनों और महिलाओं को भारी तकलीफ़ उठानी पड़ रही है।
इस तकलीफ देह स्थिति को देखकर मैंने माइंस के सीजीएम श्रीमान तपन सुत्रधार को इन अव्यवस्थाओ की जानकारी देते हुए निवेदन किया की अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् और मानवीय आधार पर टेंट, कुर्सी लगवाए ताकी यहां आने वाले परेशान हाल लोगों को कड़ी धुप में झुलसते हुए खड़े-खड़े इंतजार न करना पड़े व पिने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवा दे। किन्तु सीजीएम जैसे इतने बड़े पद पर बैठे तपन सुत्रधार जी ने बड़े ही असंवेदनशील वह अमानवीय व्यवहार का परिचय देते हुए यह सब व्यवस्था उपलब्ध कराने से यह कहते हुए इंकार कर दिया की यह सब करना हमारा काम नहीं है।
विपदा की इस घड़ी में जब सभी वर्गों और समाज के लोग स्वमेव सहयोग में आगे आ रहे हैं तब ऐसे वक्त में SAIL को दल्ली राजहरा से प्रति वर्ष हजारों करोड़ का मुनाफा देने वाली बीएसपी राजहरा माइंस के सबसे उच्च अधिकारी का यह असंवेदनशील और अमानवीय चेहरा उजागर हो रहा है। जिसकी हम कठोर शब्दों में निन्दा करते हैं व अतिशिघ्र ऐसे असंवेदनशील-अमानवीय अधिकारी की शिकायत बीएसपी भिलाई उच्च प्रबंधन ईडी माइंस, जिला कलेक्टर, माननीया श्रीमती अनिला भेड़िया जी विधायक एवं महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाकर ऐसे असंवेदनशील-अमानवीय अधिकारी को यहां से तत्काल हटाकर किसी अच्छे संवेदनशील अधिकारी की नियुक्ति करने का निवेदन करेंगे जो दल्ली राजहरा की आम जनता के तक़लिफों को समझकर तुरंत उसका निराकरण करने में सक्षम हो।
सी .एन .आई .न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.