Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 1, 2021

नवागढ़। विधानसभा संयोजक अजय यादव ने मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल है। उन्होंने कहा है कि यह कैसी राष्ट्रभक्ति है

 


 देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़

बेमेतरा नवागढ़ प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा करते थे एक राष्ट्र एक संविधान, एक राष्ट्र एक दर, पर अब परिभाषा बदल गई, कहीं ऐसा तो नहीं कि मोदी जी का यह बयान भी जुमला था।

श्री साहू ने कहा कि देश के अलग अलग राज्यों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति, अलग-अलग राज्य में वैक्सिंग की कीमत अलग-अलग क्या यही राष्ट्रभक्ति है।

वर्तमान समय में सारे काम एक जगह पर पीड़ित मानवता की सेवा ही सर्वोपरि राष्ट्र धर्म है l अगर एक देश एक दर फिर जुमला साबित हुआ तो राष्ट्र के नागरिक बिना दवाई बिना ऑक्सीजन बिना वेंटीलेटर के दम तोड़ रहे होंगे और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी राष्ट्रधर्म निभाने की दुहाई देते हुए दिखेंगे l अलग अलग राज्य के हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख से साफ पता चलता है कि देश की सरकार अब सिर्फ अपना साम्राज्य स्थापित करने को ही राष्ट्रभक्ति मानती है l एक तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास करती दिखाई दे रही है और यह भी बताना लाजमी होगा कि 18 वर्ष के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन निशुल्क लगाने का संकल्प लिया हो ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार बधाई के पात्र हैं

अभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने विधायक निधि को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाने का जनहितकारी फैसला लिया है। जिसका भाजपा विधायक एवं भाजपा संगठन विरोध कर रहा है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा संगठन और उनके विधायकों से एक सवाल किया जाए की सिर्फ विधायक निधि के पैसे से अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोक सकेंगे, क्या यह संभव है। बिना सरकार के और सभी सरकारी एजेंसियों के समन्वय के बिना इस महामारी को रोक पाना कठिन है, फिर बात-बात में अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को बचाने के लिए राजनीति करने से भाजपा बाज नहीं आ रही है।

श्री यादव ने कहा कि-यह वक्त जिनसे जितना बनता है वह सब राष्ट्रीय आपदा समझ कर काम करने का है l निरर्थक चर्चा कर भाजपा काम करने वाले को हतोत्साहित ना करे। संवैधानिक व्यवस्था के तहत केंद्र की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती है वह राज्य सरकार को आवश्यक साधन सुलभ करावे।

जिस तरह से खबरें आ रही हैं कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार वैक्सीन सुलभ कराने में अक्षम साबित हो रहे हैं कहीं यह षड्यंत्र तो नहीं ? कांग्रेस शासित राज्य को कोरोना संक्रमण की आड़ में बदनाम करें ? भूपेश बघेल सरकार को सराहनीय प्रयास के लिए साधुवाद l


सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad