छत्तीसगढ़, अपने पसीने से सींचकर एव रात दिन सेवा की उस मजदूरों के हालत का सुध लेने वाला कोई नही है:- शिवसेना सोनु दिवाना
रायपुर । शिवसेना के शिवसैनिक रविकांत तारक (सोनु दिवाना) ने प्रेस के माध्यम से कहा कि आज मजदुर दिवस है पर आज मजदूर दिवस के मौके पर अपने पसीने से सींचकर एव रात दिन सेवा की उस मजदूरों का हालत का सुध लेने वाला कोई नही है इस पर शिवसेना रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने कहा कि गरीब मजदुरों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है इस कोरोना काल में मजदूरों कि हलात इतनी दयनीय है कि लॉक डाउन के कारण वो अपने परिवार का भरण पोषन के लिए दो वक्त का रोटी के लिए भी नही कमा पा रहे हैं उपर से बढ़ते मुनाफाखोरी का दर्द झेल रहे है, मजदूर भाई दुनिया का सबसे मजबूत आदमी है जो लाखों दिलो पे राज करता है और मजदुर दिवस पर ही याद किया जाता है जब आज 1मई को मजदूर दिवस है ऐसे में क ई मजदुरों के घर में खाने के लाले पडे़,है ठीक से राशन भी नही और अभी इस लाकडाउन में व्यापारियों के द्वारा राशन सामाग्रीयों पर मुनाफाखोरी कि वजह से कई मजदूर वर्ग के लोगों का जीना दूभर हो गया है
सी एन आई न्यूज के लिये ब्यूरो रिपोर्ट ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.