सुरेंद्र मिश्रा रिपोर्टर
बस्तर (बीजापुर ) सिलेगर मे पुलिस कैंप खोलने के विरोध कर रहे है ग्रामीणों पर गोली बारी की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषियो पर उचित कार्यवाही करने बाबत आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सर्व आदिवासी समाज कार्यकारी अध्यक्ष कोटा गिरीश राज एवं युवा प्रभाग अध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतितत्त्व मे ज्ञापन सौपा गया! सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष कोटा गिरीश राज एवं युवा प्रभाग अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया की नक्सली उन्मूलन के नाम पे पुलिस प्रशासन के द्वारा बीजापुर के ग्राम सिलेगर मे निर्दोष आदिवासियों पर खुनी नरसंहार किया है पुलिस प्रशासन के द्वारा आदिवासीयों पर अत्याचार किया गया, आंसू गैस छोड़े गए, डंडो लात घुसे से मारपीट किये इतनो मे मन नहीं भरा पुलिस प्रशासन का तो अंधाधुंध गोलीबारी चालू कर दिए जिसमे तीन ग्रामीण मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गये है और पुलिस प्रशासन मारे गए ग्रामीणों को नक्सली बता रहे है
शर्म की बात है शर्म आनी चाहिए पुलिस प्रशासन और छत्तीसगढ़ सरकार को जो अब तक दोषी पुलिस वाले पर कार्यवाही नहीं किये है जब सर्व आदिवासी की टीम समाज के साथ मिलकर घटना स्थल वस्तीविकता जानने उक्त घटना स्थल पर जाना चाहा तो पुलिस प्रशासन ने बर्बरता पूर्वक जाँच दल को उक्त स्थल पर जाने से रोक दिया गया एवं पीड़ित परिवार से मिलने से भी रोका गया जिसका सर्व आदिवासी समाज कोटा कड़े शब्दो मे निंदा करती है यह पहली बार नहीं है जब नक्सली उन्मूलन के आड़ मे आदिवासियों को परेशान किया जा रहा है फर्जी, मूडभेड़, नक्सली समर्पण, फर्जी हत्या आदी कई मामले सामने आ चुके है जिस पर आज सर्व आदिवासी कोटा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है और इस मामले की निष्पक्ष न्यायीक जाँच कर दोषियों पर कठोर सजा की मांग के साथ मृतक परिवारों को 1करोड़ और घायलों को 50 लाख मुवावजा राशि की मांग की है! इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्व आदिवासी समाज कार्यकारी अध्यक्ष कोटा गिरीश राज, सर्व आदिवासी युवा प्रभाग कोटा अध्यक्ष दिलीप सिंह,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा कोटा अध्यक्ष परस जगत, जनक मरकाम सर्व आदिवासी समाज संगठन मंत्री बिलासपुर,, रामपथ मरकाम, आदिवासी सेना तखतपुर ब्लॉक अध्यक्ष बलराम पोर्ते,चंद्रभूषण राज, सहदेव राज,सियाराम पोर्ते आदी लोग शामिल थे



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.