Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 26, 2021

माँ नर्मदे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की आड़ में गैर कानूनी तरीके से कोविद्द मरीजो का इलाज किया जा रहा है।

बिलासपुर ।  माँ नर्मदे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की आड़ में गैर कानूनी तरीके से कोविद्द मरीजो का इलाज किया जा रहा है।


जिला प्रशासन से बिना अधिकृत हुए खुलेआम कोविड सेंटर बनकर लोगो का इलाज किया जा रहा है।लोगों के जीवन के साथ क्या इस तरह से खिलवाड़ करने का अधिकार क्या माँ नर्मदे हॉस्पिटल को दिया गया है।किसकी आड़ में यह अस्पताल यह काम कर रहा है।सूत्रों का कहना है कि किसी कांग्रेसी नेता का इन लोगो को वरदहस्त मिला हुआ है।अपनी हर गलतियों से बचने के लिए इन लोग इसी नेता का उपयोग करते है।


आम लोगो के जीवन के साथ किया जा रहा है खिलवाड़…….



उसलापुर पंजाब नेशनल बैंक के बाजू में माँ नर्मदे हॉस्पिटल में वहां के डारेक्टर राजनीतिक ऊँची रसुुुख, और ऊपर तक पहुच का हवाला दे कर कोविड १९ का लाइसेंस नही होने पर भी करोना पेसेंट का ईलाज कर रहे है और मोटी रकम बसूल रहे है यह रकम covid हॉस्पिटल से भी ज्यादा रकम है ऐसा बताया जा रहा है जिसमे बहुत लोगो की जान जा रही है और इस प्रकार की घोर लापरवाही की जाती है।


हॉस्पिटल में न तो कोई नियमित एम. डी. डॉक्टर है बताया जा रहा है।कि।इस हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार से भी कोविद्द की मूलभूत सुविधा नही है फिर साँस लेने में तकलीफ होने वाले गंभीर मरीजो को भर्ती कर मोटी रकम वसूल की जा रही है ।बताया जाता है।कि पिछले कई दिनों में इस हॉस्पिटल में भर्ती हुवे लगभग 20।मरीजो।की। डेथ हुई है जिसका।अंतिम संस्कार भी कोविड नियम।से नही हुआ है ना किसी प्रकार की जानकारी cmho आफिस को दी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी बातों की जानकारी मुख्य स्वास्थ अधिकारी और वहा के स्टाफ को पता है पर डायरेक्टर के रसूख एवं कुछ स्टाफ को व्यक्तिगत लाभ मिला हुआ है ।


न्यायधानी में निजी अस्पताल माँ नर्मदे की मनमानी……


न्यायधानी में जब हॉस्पिटल का यह हाल है,तो अन्य स्थान का क्या हाल होगा।न्यायधानी में अन्धेर मचा हुआ है।अस्पताल प्रबंधन की मनमानी पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है।ऐसे समय में भी निजी हॉस्पिटल के मालिकों में मानवीयता खत्म हो गई है ।इस सबंध में मुख्य स्वास्थ अधिकारी जिला कलेक्टर को भी शिकायत की गई।है इस के बाद भी आज दिनाक तक भी कोई कार्यवाही नही हुई है।



नाम न बताने के शर्त में एक मरीज के रिश्तेदार ने कुछ जानकारी सूचना के अधिकार के तहत प्रप्त कर शिकायत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, जिला कलेक्टर, विधायक शैलेष पांडेय, सांसद अरुण साव ,स्वास्थ्य अधिकारी महाजन से की है।जिसकी एक प्रति हमारे हमारे प्रेस कार्यालय को भी प्रप्त है।आज के समय मे इस अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मनमाना काम बेखौफ होकर किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad