जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही वनांचल क्षेत्र है यहां पर गरीब तबके के लोग रहते हैं जिनका अधिकांश रोजी रोटी दैनिक मजदूरी से चलता है इन को किसी चीज के लिए लोन की आवश्यकता होती है तो यह प्राइवेट प्राइवेट बैंकों से लोन लेते हैं जिनके लिए इनको चेक बुक जमा करना होता है हमारे यहां एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब बैंक, गांव गांव के लोगों ने खाता खुलवा ते हैं यहां पर इनको चेक बुक तुरंत मिल जाता है जिनको यह जमा करके अपना लोन उठाते हैं लोन उठाने के बाद इनके पास इतना पैसा नहीं होता कि खाता मेंटेन कर सके इस स्थिति में बैंक सर चार्ज के नाम पर इनके खाते से अनाप-शनाप कटौती करती है इस वैश्विक महामारी के दौरान कोई भी गरीब बंदा ऐसा ना होगा जिसने अपना खाता मेंटेन करके रखा हो लेकिन इस lock-down में भी बैंक वाले अपने नियम कायदा कानून से लोगों के खाते से अनाप-शनाप पैसे काट रहे हैं जहां सभी इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं वही बैंक अपना लाभ लेने में पीछे नहीं है
अगर एक गरीब के खाते से ₹500 भी कटता है तो सोचिए पूरे जिले में कितना यह जो पैसे कटे हैं वह वापस तो आ नहीं सकते हां गरीब का गला जरूर कट गया । गांव गांव में खुले हुए ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों का शोषण करने में पीछे नहीं है 1000 निकलवाने पर ₹10 देना पड़ता है ₹100 निकलवाने पर भी ₹10 देना पड़ता है सभी जगह यह गोरखधंधा चल रहा है गरीब चारों तरफ से परेशान है एक तो पैसे नहीं है अगर बैंक में थोड़ा बहुत कम आती है तो उसे निकालते हैं तो फिर पेनाल्टी लग रही है
सी एन आई न्यूज के लिए गौरेला पेंड्रा से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.