चिखलाकसा - माहे रमजान का महीना पूरा होने के बाद 30 दिन रोजा रखकर आज सभी मुस्लिम भाई अपने अपने घरों में रहकर ईद की नमाज पढ़ी गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष ने सारे नगर वासी देश वासियों को ईद की बधाई दी साथ ही साथ कोरोना बीमारी जल्द खत्म हो उसकी दूवा किये और लोगो को कोरोना से लड़ने के लिए वेक्सीन जरूर लगाने की अपील करते हुवे दिल्ली भाजपा मंडल के महामंत्री राकेश दिवेदी जी व नगर पंचायत चिखलाकसा के उपाध्यक्ष तोशीन खान ने शासकीय चिकित्सालय में जाकर वहा नर्सों को व काम कर रहे वेक्सीन में लोगो को मास्क व सेनेटाइजर दिए साथ ही लोगो को ईद की बधाई दिए।
सी. एन .आई .न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.