प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान
दल्लीराजहरा - डौण्डी के युवा विंग के अध्यक्ष हितेश कुमार ने भाजपा के विरिष्ट नेता एवं प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने जी को आज प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कौशिक जी ने छत्तीसगढ़ की वर्चुवल बैठक ली इस दौरान उन्होंने सच्चिदानंद उपासने जी को संगठन में राष्ट्रीय महासचिव की घोषणा की प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कौशिक जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संगठन में कामो को देखते हुए उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान ।
दल्लीराजहरा डौण्डी के युवा विंग के अध्यक्ष हितेश कुमार ने बताया कि श्री सच्चिदानंद उपासने जी ने छत्तीसगढ़ में कम समय मे प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार जागरूकता अभियान में बेहतर काम करके दिखाया है साथ ही प्रदेश संयोजक बनते ही उन्होंने प्रदेश , संभाग , जिले व मंडलो सहित अन्य मोर्चा प्रकोष्ठ का निर्माण कर छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का भी कार्य किया गया है
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान महिला विंग की अध्यक्ष गीता मरकाम ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान संगठन ने मजबूती से काम किया है l
ऐसे में हमे गर्व होना चाहिए कि प्रदेश संयोजक श्री उपासने जी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया ऐसे में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान दल्लीराजहरा व डौण्डी जागरूकता अभियान जिला बालोद के जिला प्रचार-प्रसार मंत्री अरुण ताम्रकार , गौरव कुमार ,प्रज्वल प्रसाद , निखिल सोनकर , गोपाल बघेल , मन्न गुप्ता , पंकज सागर , शेखर कुमार , अमित सोनी , ओमकार साहू , राहुल कुमार , राजेन्द्र कुमार जैन , महिला विंग उषा आस्टिकर , दुलेश्वरी साहू , सोनिया सिंह , झमित सहारे , रजनी देवी जायसवाल , रेखा चौहान , सुचित्रा दास , रेखा नायक , इंद्राणी धनकर आदि प्रधानमंत्री जागरूकता अभियान के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
सी .एन .आई .न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.