गुण्डरदेही संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद ने ग्राम खुरसुल में कुछ दिन पहले कोरोना बीमारी से निधन हुई ललिता बाई ठाकुर के घर जाकर उनके नन्हे बच्चे मूर्ति ठाकुर व नरेंद्र ठाकुर से मुलाकात की इस दौरान सहयोग के रूप मे संसदीय सचिव श्री निषाद ने पांच हजार रूपए नगद के साथ फल कपड़ा व राशन प्रदान की। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार से चर्चा करके दोनो बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता दिलाने निर्देश दिए । इस दौरान ग्राम खुरसुल में चल रहे नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस अवसर पर प्रेमा देवांगन खिलानंद ठाकुर भूपेंद्र तानसेन डॉक्टर चंद्रहास देशमुख संदीप बीआर चंद्राकर चेतन आनंद वैष्णव, मानसिंह देवांगन आदि उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.