Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 29, 2021

*वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम को मिला मानव गौरव सम्मान*

 *वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम को मिला मानव गौरव सम्मान*




रिपोर्ट महेंद्र शर्मा बंटी



अम्बिकापुर- प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अमित गौतम को पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज की विभिन्न गतिविधियों एवं समस्याओं का चित्रण प्रभावशाली तरीके से करने के साथ-साथ कोरोनाकाल में बढ़ चढ़कर उत्कृष्ट कार्यों को करने पत्रकारों के लिए शासन प्रशासन से लगातार ही उनकी सुरक्षा व अभीरक्षा के लिए मांग करते रहे। संगठन द्वारा उनके इन्हीं रचनात्मक कार्यों को ध्यान में रखते हुए इन्हें मानव  गौरव  सम्मान से सम्मानित किया है । 

    मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन के वार्षिक अधिवेशन 2021 में अमित गौतम जी का सम्मान किया गया । 

इस अवसर पर गूगल मीट पर आयोजित अधिवेशन सम्मान समारोह में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष उमेश कुमार पांडेय,श्री जगदीश प्रसाद पांडेय,वरिष्ठ अधिवक्ता जिला सत्र न्यायालय, श्री ललित मिश्रा जी वरिष्ठ साहित्यकार शिवम शिक्षाविद, डॉ एस के श्रीवास्तव प्राध्यापक भौतिक शास्त्र विभाग , डॉक्टर जय नारायण पांडेय विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर, ब्रह्मा शंकर सिंह वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद, अनूप मिश्रा वरिष्ठ समाज सेवक, आशा उमेश पांडेय कवयित्री,अरुण मिश्रा वरिष्ठ समाज सेवक अधिवक्ता , अरविंद मिश्रा डॉक्टर ए के श्रीवास्तव सुनील दत्त मिश्र, अंजन सिंह, राहुल जैन, बीसे लाल अनुराग पांडेय,नलिनी बाजपेयी,विनोद गुप्ता, अनुपा सिन्हा, मनीषा दास,मिनी पांडेय,चंद्रभूषण मिश्र ,अर्चना पाठक,मनोज पांडेय, वनवासी यादव, सर्वेश पांडेय, आदित्य वर्मा,  डॉ दिलीप गुप्ता तरुण धर दीवान, डॉक्टर स्नेहलता बर्डे, प्रतीक शर्मा, अंचल सिन्हा, अरविंद मिश्रा, रश्मिलता मिश्रा, अनीता झा, सीमांचल त्रिपाठी, सहित काफ़ी संख्या में साहित्यकार कवि प्राध्यापक गण व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad