जयंत साहू, रायपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से रोकथाम के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करा दिया। विगत कुछ दिनों से लॉकडाउन की वजह से उनके द्वारा वेतन की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा नहीं कराई जा सकी थी। आज मंत्रालय के स्टेट बैंक शाखा में उन्होंने अपने वेतन की राशि 1 लाख 30 हजार रुपए जमा किया।
इस दौरान मंत्री डॉ.डहरिया ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से देश और हमारा राज्य प्रभावित है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है और विगत कुछ दिनों से कम होती संख्या से सम्भावना है कि आने वाले दिनों में और राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने आर्थिक ही नहीं सभी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है। गतवर्ष बहुत से लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासंभव अपना सहयोग प्रदान किया था।
इस साल भी इस आपदा से निपटने के लिए सबके सम्मिलित सहयोग की जरुरत है। इसलिए हमने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में समर्पित किया है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि घर पर रहें और शासन के नियमों का धैर्यपूर्वक पालन करें। उन्होंने आग्रह किया है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और यथासम्भव मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करके अपना योगदान दें। इससे जरूरतमंदों को मदद करने में आसानी होगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.