डोंगरगांव कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में भय बना हुआ है कोरोना कॉल में आम आदमी की दिनचर्या पूरी तरह घर तक सिमट कर रह गई है वर्तमान में लगातार संक्रमण और ज्यादा बढ़ने से पूरे छत्तीसगढ़ ने लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है
Jain में रोजमर्रा कमाने खाने वालों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है छोटे वर्ग के रोज कमाने खाने वाले छोटे व्यवसायियों को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है पिछले माह 11 अप्रैल से 15 मई तक लॉकडाउन घोषित हुआ है
जिले में बहुत से ऐसे लोग हैं जो प्रतिदिन रोजी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं बीते 27 दिनों में लॉकडाउन ने खासकर छोटे वर्ग के लोगों की हालत बहुत ही खराब हो गई है वर्तमान में साल भर में 1 सीजन सिर्फ कुम्हारों का होता है
वर्तमान में गर्मी के चलते इन लोग मटका घड़ा कलोरी चुकिया गुल्लक नारियल सुरही दीया मलवा गुलदस्ता घंटी कंदील लैंप शिवलिंग घोड़ा हाथी एवं मुसलमानों शादी ब्याह के लिए मिट्टी से बना बर्तन भी तैयार किया जाता है वर्तमान में शादी ब्याह एवं अक्षय तृतीया पर्व मैं मिट्टी से बना घड़ा एवं अन्य सामग्री की मांग करते हैं सभी वस्तु बनकर तैयार है
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.