10/05/2021 बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंचल की खबर
राहत कोरोनाकाल में भी मनरेगा से ग्रामीण को मिल रहा काम
मजदूर कोरोना गाइडलाइन का कर रहे पालन
सिमगा जनपद पंचायत के कोरोना संक्रमण के बीच अंचल के विभिन्न पंचायतो में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ,बुडगहन,धोबनीडी मंगलवार और से काम प्रारभ किए है बुडगहन सरपंच मानेश्वरी साहू ,धोबनीडी सरपंच
ने बताया कि आमातालाब गहरी करण एवं पचरी निर्माण के लिए 9 लाख रुपया का काम प्रारभ किया है सरपंचों ने बताया कि कार्य स्थल पर मनरेगा के लियमो साथ शासन के गाइड लाइन का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.