बेमेतरा : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने छत्तीसगढ़ सरकार के 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण को बंद करने के फ़ैसले को उच्च न्यायालय की अवमानना और प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा बताया है।
आशीष जैन ने बताया की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के द्वारा लगाई जनहित याचिका में पारित आदेश में हाई कोर्ट की मंशा आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के साथ-साथ बाक़ी सभी लोगों को भी टीका लगना की थी क्योंकि देश के सभी नागरिकों को जीने का समान अधिकार है।18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण पर रोक लगाने के अपने फ़रमान से छत्तीसगढ़ सरकार ने हाई कोर्ट को जनता के समक्ष खलनायक दर्शाने की कोशिश की है जो सीधे तौर पर न्यायालय की अवमानना है।
आशीष जैन ने प्रश्न करते हुए पूछा कि छत्तीसगढ़ सरकार चाहे तो अपनी शराब की कमाई के 1/4th भाग से प्रदेश के डेढ़ करोड़ युवाओं को बिना किसी भेद-भाव के आसानी से टीका लगा सकती हैं
जब सरकार खुद के दम पर किसानों का धान ख़रीद सकती थी तो युवाओं को टीका क्यों नही लगा सकती हैं?
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.