सुकमा:- भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिकाशोरी ने एनएमडीसी को पत्र लिखकर सम्भाग के चार जिलों में 100 बिस्तर सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर की मांग करते हुए लिखा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व के साथ- साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष कौरोनाशिक महामारी से जूझ रहा है , जिससे सम्पूर्ण मानव जाति संकट में है इस महामारी से हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं हमारे बस्तर संभाग के समस्त जिलों की स्थिति अत्यंत दयनीय है पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था ना होने के कारण कोरोना से प्रभावित मरीजो को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है कि बस्तर वनांचल एवं जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है यहाँ पर शिक्षा , जागरुकता और जानकारी का अभाव है , ऐसी परिस्थिति में चिकित्सा की अतिरिक्त व्यवस्था की अत्यंत आवश्यकता है ।
चूंकि चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की आंशका व्यक्त की है इस परिस्थिति में इससे निपटने हेतु हमारी पूर्ण तैयारी होनी चाहिए मेरा मानना है कि हर परिस्थितियों में एनएमडीसी सदैव बस्तर वासियों के साथ रहा है ,इसलिये बस्तर की इन परिरिस्थतियों को देखते हुए बस्तर के सुकमा , दन्तेवाडा , जगदलपुर , बिजापुर जिलों में एनएमडीसी के द्वारा सर्वसुविधायुक्त 100-100 बिस्तर का कोविड सेंटर खोला जाए जिसमे कमसे कम 50-50 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधायुक्त हों ।
सुकमा से CNI के लिये संजय सिंह भदौरिया की REPORT



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.