अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर -- छत्तीसगढ़ में कोरोना की वर्तमान स्थिति की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री दुर्ग और रायपुर संभाग के अधिकारियों और संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले सीएम ने जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में कृषि उपज मंडी के गोदाम को परिवर्तित कर बनाये गये 500 बिस्तरों के कोविड केयर अस्पताल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल का निर्माण रिकार्ड 20 दिनों में करने पर जिले वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। सीएम बघेल ने इस अवसर पर आमजनता से कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण की गति हमेंऔर तेज़ करनी होगी। पहला टीका लगा चुके लोगों को निर्धारित समय आने पर दूसरा टीका अवश्य लेना चाहिये। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अस्पताल निर्माण की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम में जुड़े सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के तैयार हो जाने से हम मरीज़ों को अपने जिले में ही रखकर इलाज करने में सक्षम हो गये है।
जरूरत पड़ने पर आस-पास के जिलों के मरीजों का भी इलाज यहां किया जा सकता है।बता दें कि यह अस्पताल 120 ऑक्सीजन बेड से सुसज्जित है। जिसे महज 20 दिनों में तैयार किया गया है। 120 बिस्तर में 33 बिस्तर एचडीयू के , 36 आईसीयू, 51ऑक्सीजन बिस्तर युक्त हैं। जो पूरी तरह वातानुकूलित हैं। साथ ही 380 बिस्तर जनरल के बनाये गये है। जिन्हें समय आने पर और भी बढ़ाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव , सांसद सुनील सोनी , राज्यसभा सांसद छाया वर्मा , विधायक शिवरतन शर्मा सहित सभी जनप्रतिनिधि , मुख्य सचिव अमिताभ जैन , अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू , सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी इस मौके पर उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.