देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 07 मई 2021-छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लि. (सीएसपीडीसीएल) बेमेतरा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के विपदा के समय मे विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक चिकित्सा सामग्री एवं नगद राशि 10 हजार रुपये जीवन दीप समिति बेमेतरा को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा को सौंपा गया।
जिसमें बी-पैप मशीन 01 नग, हैंड सेनेटाईजर 10 नग (1), हैंड ग्लोब्स 04 पैकेट, एन-95 मास्क 50 नग, हैंड सेनेटाईजर 50 नग (2), मास्क 300, नग, एवं मास्क 3पीएलवाय 300 नग शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इस अनुकरणीय पहल के लिए बिजली विभाग के समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री उमेश कुमार ठाकुर, सहायक अभियंता श्री गुलाब राम साहू, श्री गंगा प्रसाद बंजारे, कनिष्ठ अभियंता श्री घोष एवं श्री रामानुज साहू उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.