लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
सुकमा -सुकमा जिला भाजपा के द्वारा , टूलकिट (गुप्त दस्तावेज) मामले व कॉंग्रेस की गंदी राजनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला सुकमा के कार्यकर्ताओं द्वारा सुकमा जिले के हर एक थाने में अपनी गिरफ्तारी दी है ।
इसी तारतम्य में गादीरास क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने कोरोना संक्रमण को मध्यनजर रखते हुये 5 कार्यकर्ताओ ने ग्राम पंचायत गादीरास मुख्यालय से थाना तक नारे बाजी करते हुये अपनी गिरफ्तारी दी है ,। गादीरास थाने में इस गिरफ्तारी कार्यक्रम के प्रभारी सुकमा भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज देव के मार्गदर्शन पर भाजपा के पांच कार्यकर्ताओं में से भाजपा सुकमा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष -विनोद सिंह बैस , मण्डल महामंत्री -गौरव सिंह राठौड़, मण्डल उपाध्यक्ष द्वे -भीमा कवासी /शोभन कुमार गंदामी व कार्यकर्ता रिंकू सिंह भदौरिया ने अपनी गिरफ्तारी दी है ।
इसके पश्चात सभी गिरफ्तार हुये कार्यकर्ताओ को स्वयं के मुचलके पर छोड़ा गया है ।
मनोज देव -(पूर्वजिलाध्यक्ष भाजपा) ने बताया कि वर्तमान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कांग्रेस की सरकार ने टूलकिट (गुप्त दस्तावेज) बनाकर देश के खिलाफ षडयंत्र रचा है साथ ही भाजपा के नेताओ पर झूठे मुकदमे किये है जो एक तरह से लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की हत्या है जिसके खिलाफ आज सुकमा जिले के हर एक थाने में भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा गिरफ्तारी दी जा रही है इसी तारतम्य में गादीरास थाने में भी हमारे कार्यकर्ताओ द्वारा गिरफ्तारी दी गई है ।
रितेश यादव (थाना प्रभारी-गादीरास) ने बताया कि भाजपा के लोगो द्वारा गादीरास थाने के सामने लगातार नारे बाजी व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे जिसके कारण हमने भाजपा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर अग्रिम कार्यवाही की गई है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.