कोरोनो से बचाव हेतु 18 प्लस के ऊपर नागरिकों को वैक्सीनेशन लगाने अपील की-
बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष - प्रकाश पाल
छत्तीसगढ़ सर्व गडरिया समाज- आज दिनांक 8 मई 2021 को सर्व गडरिया समाज प्रदेश इकाई की आवश्यक वर्चुअल ऑनलाइन बैठक आहूत की गयी, जिसमे समस्त प्रदेश स्तरीय सामाजिक पदाधिकारियो की उपस्थिति में वर्चुअल बैठक का प्रारंभ जय गडरिया जय अहिल्या, के साथ प्रारम्भ हुयी!
सर्व प्रथम प्रदेश प्रमुख श्री खिलेश्वर पाल ने कोरोनो से बचाव हेतु इस कोरोना महामारी के संम्बंध में समाज को सम्बोधित करते हुए इस महामारी से कैसे बचा जाए और अपने साथ साथ अपने परिवार, गांव, समाज और प्रत्येक नागरिक को इस महामारी से डरना नही है, सब साथ मिलकर लड़ना है,और आपसी सहयोग की व सेवा भाव को बनाये रखना है,
कोरोना महामारी के संबंध में अध्यक्ष ने अपने एकदम खुले विचार रखे और समाज के लोगों को आगे आकर सरकार के साथ मिलकर लड़ने के लिये आग्रह किये।
समाज को हर संभव मदद करने की बात कही है,
इस कोरोना काल की विकट परिस्थिति में जिला अध्यक्ष प्रकाश पाल जी ने कहा है हर इंसान की जान बचाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। सरकार के बनाये गाइडलाइन को हमे पालन करना है और सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा।
कोरोना महामारी को ज्यादा हल्के में न लें और ज्यादा डरे भी नही बस सावधानी से, समझदारी से इस बीमारी खत्म किया जा सकता है। घर पर रहें अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, अगर जरूरी हो तभी बाहर जाएं सावधानी के साथ और मास्क लगाएं, सेनेटाइजर साथ मे रखें। कुछ भी बाहरी चीज को छूने के बाद हाथों को सेनेटाइज करें।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजू देव पाल ने कहा-
अगर आप संक्रमित जगह जैसे हॉस्पिटल, संक्रमित क्षेत्र या सार्वजनिक दुकान, मेडिकल, सब्जी बाजार तो घर आने के बाद सभी सामानों को अलग रखें। और आप अपने कपड़े को निरमा पानी मे डूबा दीजिये फिर अच्छे से नहा लीजिये। प्रतिदिन आप गिलोय, कालीमिर्च, अदरक, तुलसी, लौंग के काढ़ा बनाकर सुबह शाम पीजिये। गर्म पानी मे नींबू डालकर गरारे करें, गर्म खाना खाएं और अपने भोजन में विटामिन सी जैसे नींबू, संतरा, आम, आंवला, कीनू जो भी उपलब्ध हो सेवन करें। प्रतिदिन व्यायाम जैसे गहरी सांस लेना, प्राणायाम वैगेरह करते रहें। आपका जीवन शैली ही आपको कोरोना से बचा सकते हैं।
गडरिया समाज के अग्रणी सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री दुजराम पाल जी ने समाज के लोगो को संदेश दिया कि 18 प्लस से ऊपर तक के युवा ,पुरूष, महिलाओ को टीका लगाने का आह्वान किया,जरूरी काम से बाहर जाते समय मास्क,सेनेटाइजर, दो गज दूरी,के साथ शासन के निर्देशो का पालन करते हुये करना चाहिए, जरूरत मदो को आक्सिजन ,दवाई ,राशन हेतु सहयोग करने की भावना को लेकर समाज द्वारा कोरोनो राहत कोष का निर्माण समाज द्वारा सहयोग लेकर जल्द प्रारम्भ करने की बात कही,
वर्चुअल बैठक का संचालन प्रदेश सचिव भुपेंद्रपाल व संगठन मंत्री भाई जितेंद्र धनकर व पूरन पाली ने किया,
दीपक पाली व नरेश महतो के द्वारा किया गया!
इस अवसर पर सर्व गडरिया समाज के भूपेंद्र पाल,दिनेश पाल,नरेश महतो,गोलू धनकर,डोनेश्वर पाल,गोलू पाल,अटरिया,राज धनकर
Advt राजेश पाल कोरबा ,
अभिमन्यु धनकर,सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग शामिल हुए,


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.