*मछली पालन तालाब खुदा ही नहीं पैसे का आहरण जिओ टेक एवं मास्टर रोल फर्जी......!*
कटकोना ग्राम पंचायत में मछली पालन तालाब आधा अधूरा खुदाई किया गया वह भी जैसी मशीन के द्वारा जो मजदूरों के द्वारा कराया जाना था, इस तालाब का जियो टैग दूसरे स्थान पर किया गया एवं जेसीबी मशीन के द्वारा कार्य करा कर फर्जी मास्टर रोल भरा गया पैसे का आहरण भी 254000 से ज्यादा आधा अधूरा खुदाई से पहले ही कर लिया गया यह हितग्राही राय सिंह के द्वारा बताया गया, वशिष्ठ नामक व्यक्ति के द्वारा फाइल तैयार करने के नाम पर ₹2000 लिया।
0-----हितग्राही राजमती ने बताया कि मेरा भी पैसा दो लाख से ऊपर वशिष्ठ नामक व्यक्ति निकाल लिया है फर्जी मस्टररोल भरकर एवं यह मछली पालन तालाब एसईसीएल की भूमि पर बिना सहमति के खुदाई कराया गया, 56 - कॉलोनी के पीछे मछली पालन अधूरा एवं कागजों में पूरा पूर्ण बताया गया।
0----इसी तरह हितग्राही गंभीर सिंह का डबरी तालाब मछली पालन का खुदाई भी नहीं किया गया विजुअल में साफ देखा जा सकता है इस हितग्राही का भी पैसा वशिष्ठ नामक व्यक्ति के द्वारा दो लाख से ऊपर आहरण कर लिया गया फर्जी मास्टर रोल भरकर जिस जगह पर कार्य हुआ ही नहीं तो मास्टर रोल तैयार कैसे हुआ।
0------इस बारे में हमारी संवाददाता अजीम अंसारी के द्वारा मत्स्य विभाग के आला अधिकारी शंकर चौरसिया से फोन पर बात हुई कोविड-19 का ध्यान रखते हुए तो श्री चौरसिया ने बताया मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं क्या ऐसा हो सकता है कि जिले के आला अधिकारियों के बगैर जानकारी की इतनी बड़ी राशि का आहरण हो जाए, वही अजीम अंसारी रिपोर्टर के द्वारा इंजीनियर निलेश चंद्रवंशी से बात करने की कोशिश किया गया चंद्रवंशी के द्वारा आनाकानी करते हुए सही जवाब ना दिया है, इंजीनियर नीलेश चंद्रवंशी एवं वशिष्ठ नामक व्यक्ति के मिलीभगत से क्षेत्रों मे कई मत्स्य विभाग के मछली पालन डबरी का खुदाई कराया जा रहा है अब देखना यह होगा की खास खबर का असर जिले के आला अधिकारियों पर क्या असर दिखाता है या जिले के आला अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।
1. बाइट -*रायसिंह--जिसका डबरी जेसीबी मशीन से खुदाया गया
2. बाइट---गंभीर सिंह जिसका डबरी खुदा ही नहीं गया पैसा आराम कर लिया गया
3.---राजमती जिसका डबरी एसईसीएल की भूमि पर बिना सहमति का खोदा गया एवं पैसा हरण कर लिया गया हितग्राही को पता ही नहीं
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.