8/05/2021 जिला बलौदाबाजार सिमगा ब्लॉक की खबर
सिमगा ब्लॉक हथबंद - सतनामी समाज हथबंद परिक्षेत्र व रक्तदान सेवा समिति हथबंद अध्यक्ष हेमकुमार गायकवाड़ ने
कोरोना से सावधानी बरतने लोगों से आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है । यह पहले से भी अधिक खतरनाक है, इस वजह से शासन प्रशासन ने सख्ती बरती है, हम सबका भी शासन प्रशासन का सहयोग करना दायित्व बनता है , जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें । 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग आगे आकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाए , बलौदाबाजार-भाटापारा जिला व अन्य जिलों में लगे लाॅकडाउन का पालन करें, आवश्यकता होने घर से निकले पर मास्क जरूर लगाएं, हाथ को बार बार साबुन से धोते रहें व सेनेटाइजर का उपयोग करें, लोगो से दो गज की दूरी बनाकर रहे, कोरोना से यही बचाव है ।
*सेंट्रल न्यूज इण्डिया से हर पल की खबर सिमगा ब्लॉक रिपोटर प्रकाश पाल*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.