नवागढ़. कोरोना संकट के बीच पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को लेकर संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने केंद्र सरकार को जमकर लताड़ते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों ने लोगों की जिदंगी में बुरा असर डाला है। उन्होंने कहा कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थीं। चुनावों के नतीजे आते ही केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर महामारी से ग्रस्त जनता पर महंगाई का बोझ डालना प्रारम्भ कर दिया। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतें शतक लगाने के करीब है। डीजल भी बराबरी से उसके पीछे-पीछे चल रहा है। दोनों की कीमतों में कुछ न कुछ पैसे की रोजाना बढ़ोतरी हो रही है।
संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उपजे संकट में गरीब, मजदूर वर्ग से लेकर सभी वर्गों के लोगों की हर संभव मदद कर रही है। लेकिन लगातार पेट्रोल डीजल की मूल्यों में वृद्घि होने से सभी वर्ग के लोग खासे परेशान है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर पहले से ही परेशान जनता को राहत देनी चाहिए। यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार डीजल-पेट्रोल पर कई गुना अधिक टैक्स वसूल रही है जिसके कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.