जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
*मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार*
जांजगीर जिले के अंतर्गत चौकी फगुरम का मामला है जहां प्रार्थी मंगल दास महंत पिता ननकी दास महंत उम्र- 60 वर्ष साकिनः- ग्राम अंजोरपाली ने फगुरम चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 मई.2021 के सुबह करीबन 10.00 बजें जब मंगल दास आर.के.एम. प्लांट के मेस मे खाना बना रहा था तभी अजीज खान अपने दो साथियों देवेश साहू और किशन रौतिया के साथ गेट से जबरदस्ती घुसकर मेस के अंदर आ गया और खाना मांगने लगा तथा दारू पीने के लिए पैसे मांगने लगा मंगल दास द्वारा पैसा न होना बताने पर उनके द्वारा माँ बहन की अश्लील गाली गलौज किया गया और फिर घसीटते हुए मेस के बाहर ले जाकर हाथ , मुक्का . लात से मारपीट किया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई । मंगल दास के लिखित रिपोर्ट पर आरोपी देवेश कुमार साहू पिता ख़ुशी राम साहू उम्र 24 साकिन धुरकोट एवं किशन कुमार रौतिया पिता पंचराम रौतिया उम्र 28 साकिन उच्चपिण्डा व अजीज खान के विरुद्ध धारा 294 ,323, 506, 451,327,34 आई पी सी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इस मामले में दो आरोपी देवेश कुमार साहू पिता खुशी राम साहू एवं किशन कुमार रौतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है जबकि तीसरे फरार आरोपी अजीज खान की तलाश की जा रही है
सी एन आई न्यूज के लिये ब्यूरो रिपोर्ट ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.