बीजेपी सबसे बड़ी झूठी पार्टी है और ये जग जाहिर है
झूठ महलों में है,सच सड़को पर है और हकीकत गंगा नदी में तैर रही है-डॉ.विकास पाठक
रायपुर/20 मई 2021 मोदी जी देश नही चला रहे बल्कि नफरत की राजनीति कर रहे है। बीजेपी को आज नही शुरू से ही झूठ बोलना ओर अराजकता फैलाने का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।इस कोरोना काल मे भी मोदी और उनके नेता झूठ बोलने से बाज नही आरहे है।पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने बताया कि आज भारत ही नही पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में जहाँ विदेशों ने कोरोना से बचने का उपाय ढूंढ रहे वही हमारे बीजेपी के नेता कोरोना काल मे भी लोग की जान की परवाह किये बिना झूठ बोलने से बाज नही आरहे है।
जिस तरह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,संबित पात्रा,बीएल संतोष,स्मृति ईरानी,रमन सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग का जाली लेटर हेड बनाकर ट्वीटर पर फर्जी न्यूज प्रसारित करते हुए देश मे अराजकता का माहौल पैदा किया जारहा है बीजेपी एवं केंद्र की मोदी सरकार कोरोना काल मे अपनी असफलता एवं नाकामी छुपाने ऐसी घृणित कार्य कर रही है।डॉ.विकास पाठक ने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार को मोदी सरकार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सिख लेनी चाहिए इतनी महामारी में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राज्य की जनता को कोरोना से बचाने दिन रात मेहनत कर आज कोरोना पर नियंत्रण कर दिखाया जो उनकी विलक्षण बुद्धि को दर्शाता है।
चुनाव के समय घूमने वाले रैली करने वाले मोदी-अमित शाह आज कोरोना काल मे क्यो नही दिखाई दिए।विकास पाठक ने बोला कि आज आप यूपी की हालत देखिये गंगा की कसम खाने वालों ने आज गंगा की क्या हालत कर दिए इससे तो यही लगता है झूठ महलों में है,सच सड़को पर ओर हकीकत गंगा नदी में तैर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.