गुण्डरदेही । बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे अपने औचक निरीक्षण के दौरान रविवार को टीकाकरण केंद्र कलंगपुर मुंदेरा व सिकोसा पहुंचे जहां उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के अंत्योदय कार्डधारी हितग्राहीयो को टीकाकरण केंद्र मे जाकर टीका लगाने प्रेरित किया साथ ही कलेक्टर ने केंद्र मे टीका लगाने आए हितग्राहीयो का हौसला आफजाई कर आवश्यक सुझाव भी दिए ।
कलेक्टर ने कहा कि टीका पुरी तरह सुरक्षित है खुद टीका लगाए और दुसरो को भी प्रेरित करे । टीकाकरण केंद्र मे आए लोगो ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर काफी उत्सुकता दिखाई दिए । इस दौरान कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम बीपीएम प्रवीण नायक एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पटवारी मितानिन व कोटवार को संयुक्त रुप से ग्रामों में भ्रमण कर टीकाकरण के लिए बचे हुए लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए निरंतर प्रयास करने निर्देश दिए ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.