किराना सामानों पर हो रहे कालाबाजारी को रोकने तय रेट दर सूची जारी करे जिला प्रशासन:भीखम यदु
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा:-भाटापारा क्षेत्र में किराना सामानो पर हो रही कालाबाजारी जमाखोरों द्वारा सामान अत्यधिक रेट पर बेचे जाने को लेकर शिवसेना के जिला महासचिव भीखम यदु ने आक्रोश जताते हुए जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर किराना सामानों की तय रेट दर सूची लागू करने की मांग की है यदु ने पत्र में लिखा है
कि कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन में जमाखोर व कालाबाजारी करने वाले आपदा में अवसर बनाकर आम गरीब जनता से किराना सामान व खाद्य सामग्री पर अत्यधिक पैसे वसूल कर रहे हैं, आम गरीब लोग कामकाज बंद होने के कारण पहले ही आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं।
जबकि प्रशासन ने सब्जी किराना व खाद्य सामग्री को परिवहन के निर्देश भी दे दिए हैं किसी चीज की कमी ना हो इसके बावजूद इन सामानों में कालाबाजारी की जा रही है जिसकी शिवसेना घोर निंदा करती है।
जिला प्रशासन इन कालाबाजारी करने वालों को सबक सिखाएं पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तय रेट दर सूची जारी करें सभी दुकानदारो को सूची अपने दुकानों पर चस्पा करने और इसी रेट पर सामान बेचने का आदेश दिया जाए साथ ही अधिक कीमत वसूली करने वाले दुकानदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लाइसेंस रद्द किया जाए।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की Report




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.