रायपुर/पैलीमेटा- माह भर पहले जब कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक देने लगी, तब पैलीमेटा अंचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ उपेन्द्र ठाकुर ने अपनी पूरी टीम के साथ कोरोना की जांच के लिए लोगों को प्रेरित करने में तत्परता दिखाई । उन्होंने कोरोना काल मे अनेक आवश्यक निजी कार्य आने पर भी अवकाश लिए बिना सतत पैलीमेटा में टेस्टिंग एवम ट्रेसिंग कार्य को प्राथमिकता से अमल किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले बहुत से गांव में कोरोना संक्रमित की भारी संख्या मे मरीज मिलने लगे।
डॉ. ने उनके उपचार , होम आइसोलेशन वाले मरीजों का निरंतर निगरानी फोन के माध्यम से नियमित मरीजों एवम उनके परिजनों से चर्चा करते रहे।
विदित हो कि पैलीमेटा, भदेरा , मोहगांव, ठाकुरटोला आदि बहुत से गांव में कोरोना के बहुत से केस मिले जिनका उपचार और निगरानी इनके द्वारा होता रहा।
चिकित्सकीय सेवा के साथ साथ
लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाने , सफाई इत्यादि के लिए लोगों के बीच पहुच कर बार बार उन्हें प्रेरित करते रहे । होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मानसिक मनोबल दे रहे हैं।
साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर लोगों का भ्रम दूर करने के लिए भी आगे आये।
आज लगभग सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
इसकार्य में उनके साथ श्रीमति रामेश्वरी साहू anm , प्रेमलाल मेरावी और अन्य सभी स्टाफ ने जी तोड़ मेहनत की है।
जिसका परिणाम है कि आज पैलीमेटा में केस कम हो चुके हैं। साथ ही वे कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगाने लोगों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में फैली भ्रामकता के बीच लोग वैक्सीन लगवाने केंद्र पहुँच रहे हैं।
डॉ ठाकुर से चर्चा में उन्होंने बताया कि उन्हें निरंतर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष बघेल जी का मार्गदर्शन मिलता रहा है।
जब भी किसी मरीज की स्थिति सामान्य से विपरीत हुई है।
ब्लॉक से तुरंत गाड़ी आ जाती है। वर्तमान में लगभग सारे मरीज स्वस्थ होकर घर आ चुके हैं।
*ममता राजेश पाल*
जिला पंचायत सदस्य
डॉ. साहब का कार्य सराहनीय है। वे लगातार मेहनत करके क्षेत्र को कोरोना महामारी से उबारने में सफल हुए हैं।
*अनुज साहू*
अध्यक्ष- वनांचल विकास मंच
डॉ. ठाकुर जी के मेहनत पर कोई संशय नही है। उनका उपचार के साथ साथ मरीजों के साथ व्यवहार भी कुशल है।
सी एन आई न्यूज के लिये पवन पाल के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.