गुण्डरदेही नगर पंचायत के वार्ड एक मे आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को गुण्डरदेही नगर के वरिष्ठ पार्षद टीकाराम निषाद ने सुखा राशन व सब्जी प्रदान की है । पार्षद टीकाराम निषाद ने बताया कि इस परिवार मे दो सदस्य मां और एक बेटा रहता है । मां ही एक कमाने वाली थी जो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर पर ही क्वारेनटाइन है । उनका बेटा भी मानसिक रूप से कमजोर है ।
ऐसे मे उस परिवार को दो वक्त का भोजन की व्यवस्था कर पाना कठिन हो रहा था । उन परिवार की तकलीफ को देखते हुए पार्षद टीकाराम निषाद ने उनके घर जाकर सहयोग के रूप मे सुखा राशन व सब्जी प्रदान की । साथ ही जररूत पड़ने पर इन परिवार को सहयोग करने का भरोसा दिलाया है ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.