दल्लीराजहरा:- छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कांग्रेस सरकार के जन प्रीय मुख्यमंत्री आदरणीय भुपेश बघेल जी ने अपने वादे के अनुसार राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के १८.४३ लाख किसानों के खाते में आनलाईन ११०४ करोड़ रुपय की राशी डालकर छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों से किये अपने वादे को पुरा किया है।
देश पिछले १४ माह से कोरोना महामारी के भयानक कहर से जुझ रहा है। छत्तीसगढ़ भी महामारी के कहर से अछुता नहीं है। सभी तरफ आवश्यक कार्यों को छोड़कर बाकी सारे कार्य बंद पड़े हैं, राज्य के आय के श्रोत लगभग बंद हो चुके हैं और दूसरी तरफ किसानों का आय दुगुना करने का झुठा वायदे कर केन्द्र की सत्ता पर का बिज भाजपा नीत मोदी सरकार एक तो किसानों की आय दुगुना करने के बजाय किसानों को कारपोरेट घरानों का गुलाम बनाने वाला कानुन लेकर आ गयी और वही किसानो पर दोहरी मार करते हुए गैर युरिया खादों के दाम में एकमुश्त ६० प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि कर अन्नदाता किसानों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। तथा राज्य में किसानों के एकतरफा समर्थन से प्रचण्ड बहुमत पाकर राज्य की सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस सरकार को बदनाम करने और छत्तीसगढ़ के किसानों से बदला लेने की नियत से भाजपा की मोदी सरकार ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा समर्थन मुल्य में धान खरीदी करने पर बोनस राशी देने इंकार कर दिया।
आज केन्द्र सरकार राज्यों विशेषकर कांग्रेस शासित राज्यों को सहायता प्रदान करने की बजाय सौतेला व्यवहार करते हुए, सिवाय सलाह के कोई आर्थिक पैकेज नहीं दे रही है। केन्द्र सरकार के सौतेले व्यवहार और विशेषकर कृषि व कृषक विरोधी नीति के खिलाफ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ऐसे भिषण आर्थिक डांवाडोल के समय राज्य के सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए विशेषकर किसान परिवारो के आय बढ़ाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अपने वादे को पुरा करते हुए राशी जारी किये है जो इस कठिन दौर में राज्य के लाखों किसान परिवारों के लिए अत्यंत राहत प्रदान करने वाला है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राशी जारी किये जाने से छत्तीसगढ़ के किसानों में हर्ष व्याप्त है।
राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत राज्य के किसानों को जारी किये ग्रे अंतिम किस्त की राशी के लिए बालोद जिला कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के लाखों किसान परिवार की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय भुपेश बघेल जी, कृषि मंत्री आदरणीय रविन्द्र चौबे जी, डौण्डी लोहारा विधायीका व महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी का तहेदिल से धन्यवाद अदा करती है।
भवदीय
रवि जायसवाल
पूर्व उपाध्यक्ष नपापरि दल्ली राजहरा एवं सचिव बालोद जिला कांग्रेस कमेटी, दल्ली राजहरा
सी .एन .आई. न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.