रायपुर, 14 मई 2021
अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में बीते 134 दिनों से जरूरतमंदो के लिए चलाए जा रहे सुपोषण अभियान के अंतर्गत लॉकडाउन में आज राजधानी रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों एवं दूरदराजो से बीमार व्यक्ति के इलाज हेतु आने वाले सभी शासकीय अस्पतालों में जरूरतमंदो को भोजन मुहैया कराया गया। साथ ही रामनगर सहित रायपुर के विभिन्न मुहल्लों बस्तियों में जिनकी माली हालत खराब है। संस्था के सक्रिय सदस्यों द्वारा उनके बीच पहुंचकर त्योहारों की खुशियाँ कायम रखने के लिए गरीब, मजदूर, बेसहारा अनाथों, निर्धनों व्यक्तिओं के चेहरों पर मुस्कान बरकरार रहे और कोई भी धन-दौलत के वजह से अपने आपको कमजोर ना समझे, इन्हीँ उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अवाम ए हिन्द द्वारा स्वादिष्ट भोजन, खीर पूड़ी, मौसमी फलों का वितरण किया गया।
रेलवे स्टेशन, फाफाडीह, बस स्टैंड, मालवीय रोड, शारदा चौक, मौदहापारा, ईदगाह भाटा, अस्पतालों एवं अन्य धार्मिक स्थलों आसपास मुफ्लीसी की जिंदगी गुजारने वाले सैकड़ों लोगों, मज़दूरों को ऐसे स्थानों पर पहुंच कर संस्था द्वारा दोनों वक़्त का निःशुल्क भोजन मुहैया करवाया जा रहा है।
जरूरतमंदों की भूख मिटाते हुए उनके चेहरे पे खुशियां बिखेरने के लिए संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ अनिल कुमार सिंग, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता निभाई।
प्रेषक :-
*मोहम्मद सज्जाद खान*
*संस्थापक*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.