लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजयसिंह भदौरिया
सुकमा- छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैम्प ध्वस्त कर विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी के जवान एर्राबोर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोत्तालेन्ड्रा व आसपास क्षेत्र की ओर सर्च आपरेशन पर रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम कोत्तालेन्ड्रा पहुंचने से पहले कुछ वर्दीधारी नक्सली दिखाई दिये। जिस पर पुलिस जवानों द्वारा चारों ओर से घेराबंदी करने का प्रयास किया गया
इसी बीच बांये ओर से घेराबंदी कर रही पुलिस पार्टी पर कुछ वर्दीधारी व सिविल कपड़ो में पेड़ो के पीछे छिपे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से फायरिंग किया गया। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई।
पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल व पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गये। पुलिस पार्टी द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में कुछ नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।
घटना स्थल को सर्च करने पर 01 नग वायरलेस सेट 25000/- पच्चीस हजार रूपये नगद, 01 नग मोबाईल फोन, 01 नग नक्सली पिट्ठू, नक्सली साहित्य, नक्सल पत्र, 01 बण्डल इलेक्ट्रिक वायर, 01 नग पावर बैंक, 03 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दवाईया, सिरिंज, ग्लुकोज ड्रिप बॉटल, 02 मीटर कोर्डेक्स वायर, 04 नग चप्पल, पालीथीन व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.